Patanjali 14 product license cancel
पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि उसने अपने 14 प्रोडक्ट की बिक्री रोक दी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने आरोप लगाया था कि पंतजलि ने कोरोना/एलोपैथी इलाज के खिलाफ झूठ फैलाया। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 लाइसेंस सस्पेंड कर दिए थे।