logo

जिगना मिश्रपुर मार्ग के कोलेपुर में आवागमन अवरुद्ध

मिर्ज़ापुर (उत्तर प्रदेश)।  जिले के जिगना मिश्रपुर मार्ग के बीच कोलेपुर और हरगढ़ गांव में बीच सड़क पर आस पास के सीवर का पानी बहने और दो फिट ऊंचा रोड ब्रेकर बनने से राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

 जिगना से मिश्रपुर मार्ग जिले का सबसे खराब और गड्ढायुक्त होने ?के कारण इस मार्ग से गुजरना दूभर हो गया है। जिले का कोई भी जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत या अधिकारी इस संबंध में कोई सुनवाई को तैयार नहीं है। इसी बीच कोलेपुर गांव में बीच सड़क पर गन्दा सीवर का पानी बीच सड़क पर बहने और सड़क के बीचों बीच बड़े बड़े गड्ढे होने से उस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के गिरने और चोटिल होने की घटना आम बात हो गई है। इसके बावजूद वहीं पर 2 फिट ऊंचा रोड ब्रेकर बना दिया गया है, जिस पर आने जाने वाले चार पहिया वाहनों के चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। 

 इसके बावजूद यहां से सभी अधिकारी गुजरते हैं, पर किसी का ध्यान इस समस्या के समाधान करवाने की तरफ नहीं जा रहा है।

144
18947 views