logo

श्री शिव गोरखनाथ सेवा समिति ने श्मशान भूमि में कार्रवाई साफ सफाई

गुर्जरवास स्थित योगी समाज की शमशान भूमि में श्री गोरखनाथ सेवा समिति ने साफ सफाई तथा समतलीकरण का कार्य करवाया तथा पेड़ पौधे लगवाने के लिए गड्ढे भी खुदवाए।
श्री गोरखनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष श्री चंदगीरामजी योगी ने बताया कि कमेटी के कार्य शमशान भूमि में साफ सफाई ,पानी की व्यवस्था, समतलीकरण ,पेड़ पौधे, चार दिवारी तथा गेट लगवाना है
इस मौके पर रमेश कुमार,पूरणमल, बहादुर मल, रतीराम,विजयपाल, विक्रम कुमार, मनोज कुमार सुरेश कुमार, राम सिंह, सुशील कुमार, कुलदीप, श्यामलाल ,रजत, राजवीर,मोहित ,दीपक अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

8
7444 views