मान्यता 5वी तक विद्यालय चल रहे हाई स्कूल, इंटर तक
कुशीनगर के विकास खण्ड दुदही क्षेत्र में अफसरों के नाक के नीचे बेधड़क बिना मान्यता प्राप्त के विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है और तो और जिन विद्यालयों का मान्यता सिर्फ़ प्राथमिक स्तर का है उनके द्वारा हाई स्कूल एवं इंटर तक की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है और जिम्मेदार मौन है! उक्त विद्यालय संचालको द्वारा हर वर्ष कमीशन के चलते किताब बदला जा रहा है जिससे ग़रीब अभिभाको को काफी मुसकत् करना पड़ रहा है कि आखिर अपने बच्चों को शिक्षा कैसे दिलाएँ? लेकिन स्कूल संचालको के उपर कोई असर नही पड़ रहा है ऐसे में अभिभावक मजबूर है ! जिम्मेदारों को संज्ञान लेना चाहिए!