logo

नर्मदापुरम–रसेल वाइपर साप का किया रेस्क्यू

नर्मदापुरम -- S.N.G ग्राउंड के ओर रोड़ किनारे लगी मटके की दुकान में घुसा था जहरीला रसेल वाइपर बताया जाता है कि वह भारत का सबसे जहरीला सांप में सुमार है जो पूरे एशिया महाद्वीप के सबसे खतरनाक सांपो में गिने जाते है । इनका जहर बहुत जहरीला होते हैं।

काफी दिनों से इन मटको को दुकानदारों ने तिरपाल से रस्सी से बंद कर ढांक दिया था। आपको बताते चले वही पास में एक छोटा सा नाला भी हैं। मटके के बीच मे बेठा हुए जहरीला रसेल वाइपर को रेस्क्यू कर पकड़ा। स्नेक एक्सपर्ट रवि टंडन और उनकी टीम को तुरंत सूचित कर लोगो द्वारा बुलाया गया एक्सपर्ट रवि टंडन द्वारा रेड वाइपर को उनके यंत्रों द्वारा सुरक्षापूर्वक पकड़ लिया गया

105
4077 views