प्रयागराज जिले के प्रतापपुर ब्लॉक के बजती ग्राम सभा में साफ सफाई का काम नहीं हो रहा सफाई कर्मी नही आते सफाई करने ।
ग्राम सभा बजती में तीन सफाई कर्मी की नियुक्ति है और यह सफाई कर्मी महीने में कभी-कभार आते हैं और फोटो खींचकर विभाग को बता देते हैं कि ग्राम सभा में विद्यालय व सभी स्थान की सफाई हो चुकी है जबकि यह लोग फोटो खिंचवाते हैं और सफाई नहीं करते हैं । ग्राम सभा बजती के उच्च प्राथमिक विद्यालय पर जाने वाले रास्ते में बबूल के पेड़ सड़क को बाधित किए हुए हैं और आने-जाने में बहुत असुविधा हो रही है और रोड के किनारे पेड़ व घास के अंबार लगे है कभी कभार सफाई कर्मी आते हैं और विद्यालय पर फावड़ा लेकर फोटो खिंचवाते हैं और चले जाते हैं। पंचायती राज विभाग से निवेदन है की इन सफाई कर्मियों पर ध्यान दें और संभावित कार्रवाई करने की कृपा करें।