
बेगूसराय में बज्रपात से तीन लोग सहित एक पशु की मौत
बेगूसराय जिले वासियों के लिए शनिवार का दिन काल बनकर आया और बज्रपात के कारण दो सुहागनों की मांग व एक मां की गोद सुना कर रख दिया। वहीं एक पशु के मौत होने की सुचना है। बताते चलें कि जिले के नावकोठी व वीरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम बारिश के दौरान वज्रपात होने से दो युवकों व एक किशोर की मौत हो गई। नावकोठी में दो युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि दो वर्ष पहले ठनका से हुई मौत के मामले में भी अब तक मुआवजे का भुगतान पीड़ित परिवार को नहीं किया गया है। इसीलिए मुआवजा मिलने तक रोड जाम रखने की बात पर अड़े थे।बताया गया है कि नावकोठी पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर पोहल मुसहरी में शनिवार की शाम बारिश के दौरान ठनका गिरने से धान की रोपनी में लगे गाढ़ो सदा के 40 वर्षीय पुत्र रामू सदा व अघनू सदा के 50 वर्षीय पुत्र निर्धन सदा की मौत हो गई। जबकि, पीरनगर के ही सौदागर सदा का पुत्र निर्धन सदा ठनका की चपेट में आने से झुलसकर जख्मी हो गया है। उसको निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।वहीं, वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 10 में शनिवार को ठनका की चपेट में आने से 14 वर्षीय बालक मो. शाकिर की मौत हो गई। वह मो.शहादत का पुत्र था। ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे शाकिर अपने घर के ही पास गैस एजेंसी के बगल में बकरी चरा रहा था। अचानक मौसम खराब हो गया, तो शाकिर अपनी बकरी को लेकर घर लौट रहा था। उसी बीच बादल के तेज गर्जन के साथ किशोर के शरीर पर ही ठनका गिर गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ठनके की चपेट में आने से उसकी बकरी की भी मौके पर ही मौत हो गई।