logo

फरीदाबाद: हरियाणा की शिक्षा मंत्री माननीय सीमा त्रिखा द्वारा इंटरलोकिंग सड़क का उदघाटन।

फरीदाबाद, 14 जुलाई (AIMA MEDIA)
एस.जी.एम. नागर, ब्लॉक-बी, 25 फीट रोड की गली-6 और 7 में इंटरलॉकिंग सड़क बनने का कार्य प्रारंभ होना है जिसका उद्घाटन आज दिनांक 14 जुलाई 2024 रविवार दोपहर 02:30 बजे विधायिका (बड़खल विधानसभा) एवं शिक्षा मंत्री (हरियाणा सरकार) माननीय सीमा त्रिखा जी द्वारा किया गया।
इस मौके पर दोनो गली के सभी लोग उपस्तिथ हुए और मंत्री जी का धन्यवाद किया। गली के लोग बहुत दिनों से इस समस्या से परेशान थे, गली में जगह जगह गड्डे हो गए हैं, गली का लेवल उपर नीचे हो गया है । इस कार्य में विक्रम रावत जी ( Member of CM Window ) और मुकेश भारद्वाज (मीडिया प्रभारी) का पूरा योगदान रहा।

112
11973 views