logo

इंदौर जिला नेटबॉल ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ीयों ने 5100 से अधिक वृक्षारोपण कर विश्व रिकॉर्ड बनाने में सहयोग करा।

इंदौर समाचार 14 जुलाई रेवती रेंज पर मोदी जी के पुनीत संकल्प एक पेड़ मां के नाम को पूर्ण करने में इन्दौर जिला नेटबॉल एसोसिएशन एवं देवी अहिल्या स्पोर्ट्स एकेडमी के 200 खिलाड़ी एवं कोच और पदाधिकारियों के द्वारा 8 सेक्टर 82 सब जोन में 5100 से अधिक पेड़ लगायें इनमें से कुछ राष्ट्रीय स्तरीय और कुछ जिलास्तरीय खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।
एक दिन में 11 लाख वृक्षों के विश्व रिकॉर्ड में नेटबॉल एसोसिएशन ने भी योगदान दिया
इस अवसर पर नेटबॉल ऐसोसिएशन के लक्ष्मण दातीर,आशीष पाठक, विजय राठौर हर्षल शिंदे, मनीष उपाध्याय, इत्यादि उपस्थित थे।

5
1108 views