logo

जल भराव की समस्या_श्री लक्ष्मी नारायण चौराहा, स्कीम नं. 136, निरंजनपुर, इंदौर, मध्य प्रदेश

हर साल बारिश के मौसम में थोड़ा सा भी बारिश होने पर श्री लक्ष्मी नारायण चौराहा, स्कीम नं. 136, निरंजनपुर, इंदौर, मध्य प्रदेश में जल भराव हो जाता है। जिसके कारण आने|-जाने वाले लोग, गाड़ियों को आए दिन मुश्किल का सामना करना पड़ता है लेकिन समस्या को लेकर ना तो जनता के द्वार चुन गए पार्षद और प्रशासन को कोई मतलब नहीं है।

121
23853 views