फर्जी दिया दस्तावेज बिजली विभाग के अधिकारियों ने लगेगा कैंप पर नहीं लगा कोई भी कैंप
देवरिया जिले के विद्युत विभाग के अधिकारी ने जारी किया 30 गांव में लगेगा कैंप सूची के साथ में जिसके बारे में हमारे संवाददाता अब्दुल्लाह खान ने बघौचघाट से यह खबर को पहले भी छापा और फिर बातचीत करने के बाद से बिजली विभाग के अधिकारियों से यह जानकारी मिला कि उनको समय नहीं था कैंप अटेंड करने का 25 दिसंबर को लगने वाला विधानसभा में विद्युत कैंप जिससे ग्राम सभा के कई विद्युत उपभोक्ताओं को हुआ कष्ट और वही बघौचघाट सभी स्टेशन बिजली घर से नजदीक ही एक ग्राम सभा मेहा हर हंग पुरबघौचघाट जेई अपने पूरे स्टाफ के साथ उस ग्राम सभा में जांच अभियान करने के लिए पहुंचे जिनसे ग्राम सभा के लोगों ने कई सवाल की जो सवाल यह रहा ग्राम सभा का के हमने कई बार कंप्लेंट दर्ज किया है बिजली विभाग में हमारे ग्राम सभा में जर्जर तार होने के कारण कई बार जानवरों की मृत्यु हो चुकी है यदि अगर किसी इंसान की मृत्यु हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होता है बिजली विभाग होगा या शासन या प्रशासन या ग्रामसभा होगा वही हमारे बिजली विभाग के जेई महोदय हरि नंदन राय ने जवाब दिया कि 25 तारीख को यानी 25 दिसंबर को लगने वाला विद्युत विभाग द्वारा कैंप जिसमें एसडीओ सब उपस्थित होंगे आप अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं वही लोगों ने कहा के ठीक है सर आप हमारे ग्राम सभा का विद्युत समस्याओं को देखिए और हम अपने ग्राम सभा से अच्छी रकम दिलाएंगे विद्युत विभाग को नहीं होगा किसी का भी बिल बकाया और वही कुछ देखने को इस तरीके से मिला जो जमीन से 7 फीट की दूरी पर 80 लाइन प्रॉपर चलती हुई गांव से जा रही है जिसमें यदि अगर कोई शख्स साइकिल से बैठकर जाए और अपना हाथ ऊपर करें तो वह मर सकता है करंट द्वारा वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस चीज पर ध्यान नहीं दिया और जांच अभियान करने के लिए ग्राम सभा में चले गए लोगों में भरा आक्रोश गुस्से मगर ग्राम सभा के लोगों ने विद्युत विभाग के जेई हरिनंदन राय को सम्मान नहीं दिया ना तो कोई हानि पहुंचा या ना ही किसी दुरुपयोग भाषा का इस्तेमाल किया यह ग्रामसभा की इंसानियत के वह बर्दाश्त कर रही है मगर बिजली विभाग के अधिकारियों की आंख नहीं खुल रही संवाददाता उल्ला खान के साथ बघौचघाट से