logo

सीतामढ़ी। बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव ने बोखड़ा प्रखंड के महिसौथा पंचायत के सामर ,सतेर एवं महिसौथा गाँव में चार महत्वपर्ण् सड़क का उदघाटन किया।

बोखड़ा प्रखंड के महिसौथा पंचायत के सामर ,सतेर एवं महिसौथा गाँव में चार महत्वपर्ण् सड़क का उदघाटन करते बाजपट्टी के लोकप्रिय विधायक मुकेश कुमार यादव।
मौके पर राजद राज्य परिषद के सदस्य आफताब आलम मिंटू, जिप सदस्य नंदकुमार यादव ,मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश पटेल ,पंचायत समिति सदस्य पंकज कुमार,जोगिंदर राम ,मो चाँद,राकेश यादव एवं उप मुखिया विजय यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

103
6358 views