logo

भारत देश हिंदू राष्ट्र की और अग्रसर

*भीष्म प्रतिज्ञा*
तेलंगाना के टी.राजा ने सार्वजनिक रूप से कसम खाई है कि जब तक भारत भारत नहीं बन जाता, वह अपने परिवार के पास नहीं जाएंगे। उनका इरादा देश के हर राज्य में जाकर युवाओं की फौज खड़ी करने का है. इस शुभ कार्य में हर हिंदू को अपना योगदान देना चाहिए...जैसे कि इस खबर को खूब वायरल करो, तो यह एक सकारात्मक कार्य होगा, ऐसी खबरों से कई हिंदुओं को ठंडक मिलेगी, कई लोग उनके साथ जुड़ने का फैसला कर सकते हैं...मतलब कुछ अच्छा हो रहा है हिंदू राष्ट्र का रास्ता साफ होता नजर आ रहा है संदीप मिश्रा
उत्तर प्रदेश
राज्य अपराध
संवाददाता
राष्ट्र नमन न्यूज़

159
409 views