logo

*वाशिम जिलाधिकारी साहब

आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन महारष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष माजी खासदार जनाब सैय्यद इम्तियाज़ जलील साहब व कार्याध्यक्ष महारष्ट्र प्रदेश डॉ गफ्फार क़ादरी साहब मराठवाड़ा वाशिम यवतमाल अध्यक्ष जनाब फ़िरोज़ लाला साहब आदेश पर वाशिम ज़िला अध्यक्ष आज बरोज़ जुम्मा के दिन 19/7/2024 ज़िला कोल्हापुर में जो देहशद गर्दो ने मस्जिद की तोड़पोड की कुरान ए पाक और जनामज़ वज़ू खानों को तोड़ कर गरीब मासूम कमज़ोर बेसहारा मुसलमानों को जानी व माली नुकसान पोहचाय 14 जुलाई को उस घटना का आज AIMIM पार्टी की जानिब से धरना आंदोलन रखा गया था प्रशासन की जानिब से आज के इस कार्यकर्म को देखते हुवे नोटिस दिए जाने के बाद भी निवेदन दिया गया इस मौके पर पार्टी के पद अधिकारी व कार्यकर्ताओं की मौजूद गई रही इस मौके पर जिलाधिकारी साहब को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ से मेमोरंडम दिया गया, वक्त मौजूद शहर अध्यक्ष ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सलाउद्दीन खतीब और मोहब्बीने मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन

101
18036 views