logo

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसान गोष्ठी आयोजित

तरबगंज( गोंडा, उप्र)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर स्थानीय विकासखंड में किसान गोष्ठी आयोजित की गई। 

इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही किसान सम्मान निधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की  जयंती के अवसर पर एक साथ 9 करोड़ किसानों के खाते में सम्मान निधि भेजी जा रही है। 


उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल पांडेय एवं अजय सिंह ने किसानों को संबोधित कर कृषि योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा किया। कार्यक्रम में टीवी के माध्यम से किसानों ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी देखा।

कार्यक्रम का संचालन बच्चू पांडेय ने किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विवेक प्रिय, युवा भाजपा नेता मनोज पांडेय, अनुज शुक्ल, अजय सिंह, श्रीनारायण पांडेय,  किसान हंसराज पांडेय, प्रधान राजीव शुक्ल, अष्टभुजा मिश्र, रामशंकर मिश्र, डॉ. विजय किशोर मिश्रा, अनिल पांडेय, धनंजय कुमार, बीटीएम प्रदीप सिंह, अरविंद पांडेय, श्रीचंद्र, आलोक वर्मा, नरेंद्र बहादुर,  श्रीनिवास गुप्ता, अमरेश तिवारी, महेश तिवारी, घनश्याम पांडेय, डॉ एस के शुक्ला, अजय पांडेय रहे।

144
14749 views