logo

वृषारोपण के उपलक्ष में

कल दिनांक 19 जुलाई 2024 को पंजाब एक्सपेलर कंपाउंड मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया में वृषारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लगभग 30 पौधें लगाए गए।
आशा करते है कि हम सब मिलकर 1 पौधा जरूर लगाए और पर्यावरण को सुधारने की इस कोशिश को आगे बढ़ाएं और आगे आने वाली पीढ़ी को जागरूक करें। जिससे कि आगे आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके। जिसमें एसोसिएशन की ओर से अनिल कपूर (चेयरमैन), मनीष मदन (अध्यक्ष), अमित नागलिया, यश जुनेजा, हरजीत सिंह, राजीव वालिया, अजीत अग्रवाल, अंकित सिंघल, मौसम बटला, बृजपाल सिंह, जयदेव आदि मौजूद रहे।
अंकित सिंघल
गाजियाबाद

5
14533 views