logo

नगर परिषद कर्मचारियों ने बिगाड़ी लाक टाउन की व्यवस्था!

रीवां। कोरोना वायरस से फैल रही महामारी को ध्यान में रखते हुए  कि गई लॉक डाउन व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम द्वारा दिए गए दिशा निर्देश और पुलिस प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्था का नगर परिषद नईगढ़ी के कर्मचारी ठेंगा दिखा रहे हैं। 

तथाकथित निकाय कर्मचारियों के इशारे पर कुछ सब्जी व्यापारियों ने निर्धारित की गई सब्जी दुकानों की जगह खेल मैदान के स्थान पर पुनः भीड़भाड़ वाले इलाके सब्जी मंडी में अपनी दुकानें जमा ली हैं। 

एक तरफ जिले प्रशासनिक अधिकारी एवं अमला व्यवस्था बनाने में तत्पर हैं तो वहीं नगर निकाय के कर्मचारी अपने निजी स्वार्थों के लिए व्यवस्था बिगाड़ने में लगे हैं।

223
14836 views