करोड़ों की सरकारी भूमि पर नेताओ और रसूखदारो ने जमाया अपना कब्जा
NH 458 पर खसरा नंबर 1679 के गैर मु. नाले की जमीन पर कब्जानागौर जिले के क्षेत्र बड़ी खाटू में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले भू माफियाओ के खिलाफ राजस्व विभाग करवाई करने में बेबस दिखाई दे रहा है.अपना खाता पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार खाटू कलां क्षेत्र के खसरा नंबर 1679 एक गैर मु. नाले की जमीन होना दर्शाता है,जबकि भू माफिया इस जमीन पर सरकारी भूमि न मान कर राजस्थान के चर्चित प्रकरण अब्दुल रहमान का हवाला देते हुए,स्वयं के हिस्से की भूमि बता कर निर्माण कार्य शुरू कर चुके हैं.बड़ी खाटू क्षेत्र में सरकारी भूमि के खसरा नंबर 1679 पर कब्जा कर के निर्माण कार्य करने वाले राजनीतिक रसूखदार सरकारी कब्जे वाली जमीन पर प्रशासन का कोई भी कर्मी आता है तो वर्तमान सरकार में अच्छी पहचान होने के दावा कर के प्रशासन के कर्मियों पर दबाव बना कर करवाई करने से रोक देते हैं.एक भू माफिया ने स्थानीय पटवारी महेंद्र पंवार को APO करवाने तक की बात कह डाली है.फ्रीलांसर पत्रकार को एफआईआर करवाने सहित जान से मारने की धमकीबड़ी खाटू क्षेत्र में बेसकीमती सरकारी जमीन के नेशनल हाइवे 458 पर स्थित खसरा नंबर 1679 पर भू माफियाओ के कब्जे की खबर प्रकाशित करने के बाद आक्रोशित राजनीतिक रसूखदार ने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से एफआईआर करवाने की धमकी दी तो वही मौके पर मौजूद वर्तमान डेगाना प्रधान प्रतिनिधि ने राजनीतिक रोब जमाते हुए जान से मारने तक की धमकी दे डाली.फ्रीलांसर पत्रकार ने जब जमीन के दस्तावेज देखने की बात कई तो भू माफिया ने 15 साल राजनीतिक कैरियर का रोब दिखाते हुए,जल्द ही रेवन्यू मिनिस्टर से मिलने की बात करते हुए दस्तावेज दिखाने से मना किया,अंतिम में बोला की कई चीजे ऑफलाइन ही अच्छी होती है,नाम नही छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि वर्तमान सरकार में अच्छी पहचान होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों को करवाई करने से डर रहे है.क्षेत्र में 145 सरकारी खसरों पर भू माफिया की नजरजब हमने राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट अपना खाता पर खाटू कलां क्षेत्र के खसरा नंबर 1679 टाइप किया तो उसमे करीब 145 खसरे की करीब 110 हैक्टर से ज्यादा होने की जानकारी प्राप्त हुई,जिसमे कई बेसकीमती जमीन पर कई बड़े भूमाफिया के कब्जे में होने की बात सामने आई है लेकिन कई कारणों से प्रशासनिक अधिकारी सरकारी जमीनों से कब्जा छुड़वाने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं.इनका कहना हैमुझे इस मामले के बारे जानकारी स्थानीय पटवारी से जानकारी ले कर खाटू बड़ी थानाधिकारी को मामले से अवगत करवा कर भू माफिया को पाबंद करवाया गया है,अगर पाबंद के बाद भी अगर नही माने तो आगे भू माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.बजरंग लालतहसीलदार जायल