logo

कही नहीं मिला इन्साफ इन्साफ के लिए दर दर भटक रहा पीड़ित

आज की ताज़ा खबर
पत्रकार सलमान अहमद के द्वारा श्रीमान जिला अधिकारी मोहदया के दफ़्तर के बाहर घूमते हुए शमशाउद्दीन पुत्र सब्बीर निवासी गोदौरा गजाधारपुर जिला बाहराइच के निवासी समसुद्दीन से मुलाक़ात हुई तो बताया गया की मेरी पत्नी तहरुल निशा को ग्राम के करीब टेंडवा उजार के रहने वाले अनूप पुत्र सुरेश 10/06/2024 के शाम को 5 बच्चों के साथ उठा ले गए सैमसंद्दीन के बताने से पता चला की सैमसंद्दीन लखनऊ मे था और बताया गया की इस घटना के बाद से हीं थाना फखरपुर मे भी प्रार्थना पत्र दिया हैँ अभी तक कोई कार्य वही नहीं की गई हैँ इस लिए हम जिला अधिकारी मोहदया को प्रार्थना पत्र देने आया हू योगी राज मे गुंड राज चल रहा हैँ जब की प्रिय मुख्यमंत्री जी गुंडा राज ख़त्म कर ने मे लगे हैँ
इस राज मे हाल ये हैँ की कर्मचारी से लेकर उच्च अधिकारी तक गरीब और आम जनता की आवाज को सुनने को तैयार नहीं हैँ
ऑफिस के चकर चकर लगाते लगभग दो महीना हो चुके हैँ
अभी तक प्रथम सुचना रिपोर्ट तक नहीं लिखी गयी है

146
12319 views