logo

एटा शहर में बस स्टैंड के पास आगरा रोड निकट चाय कि दुकान पर कुछ दुकानदार से कहा सुनी होने पर चार बदमाशो ने मारपीट वह तोड़ फोड़ की

जनपद एटा में फिर एक बार दरभंगायों के हौसले बुलंद बस स्टैंड आगरा रोड के निकट चाय की दुकान पर चार-पांच बदमाशों ने दुकानदार से की मारपीट और सामान की तोड़फोड़ सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम दबंगईयों के हौसले बुलंद जिसमें एक लड़के की पहचान विकास यादव बताई जा रही है कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है और कई दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं
अगर शहर में कोई भी संज्ञान अपराध होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ऐसे लोगों पर प्रशासन नकल करनी चाहिए एटा से रिपोर्टिंग रितिक गुप्ता

131
19354 views