एटा शहर में बस स्टैंड के पास आगरा रोड निकट चाय कि दुकान पर कुछ दुकानदार से कहा सुनी होने पर चार बदमाशो ने मारपीट वह तोड़ फोड़ की
जनपद एटा में फिर एक बार दरभंगायों के हौसले बुलंद बस स्टैंड आगरा रोड के निकट चाय की दुकान पर चार-पांच बदमाशों ने दुकानदार से की मारपीट और सामान की तोड़फोड़ सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम दबंगईयों के हौसले बुलंद जिसमें एक लड़के की पहचान विकास यादव बताई जा रही है कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है और कई दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं
अगर शहर में कोई भी संज्ञान अपराध होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ऐसे लोगों पर प्रशासन नकल करनी चाहिए एटा से रिपोर्टिंग रितिक गुप्ता