एटा जिले के प्रसिद्ध शिवधाम परसोन मेले में श्रावण मास के पहले सोमवार को कांवड़ियों की रही जोरदार भीड़ भाड़
एटा में परसोंन के शिव मंदिर की बडी मान्यता रही है लोगों का कहना है कि यहां जो भी अपनी मनोकामना सच्चे मन से लेकर आया है उनको निराश नहीं होना पड़ा है शिव जो उनकी सुनते ही हैं वर्षों से लोगों की आस्था जुड़ी हुई हैं।आज श्रावण मास के पहले सोमवार को पड़ोसी लोगों व दूर दराज से आए कांवडिओ को रास्ते में कोई तकलीफ न होने पाए उनके लिए जगह जगह पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती रहीं हैं तथा यहां स्थानीय बागवाला पुलिस स्टाफ का भी पूरे महीने भारी सहयोग रहता हैं।