logo

मेरठ परतापूर विवादित भूमि को लेकर फिर दो पक्षों में हुआ बवाल

मेरठ। थाना परतापुर अंतर्गत ग्राम बजौट फतेउल्लाहपुर मार्ग पर खसरा नंबर 361 पर की जा रही बाउंड्री व भराव को लेकर रविवार को ग्राम बजौट वासियों ने जमकर हंगामा करते हुए उसे अवैध कब्जा होना बताया। ग्राम वासियों का कहना है कि उक्त भूमि ग्राम सभा की है जिस पर दूसरा पक्ष अवैध कब्जा करना चाह रहा है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि यह खसरा नंबर 361 है जिसका इनके पास बैनामा है। 

तहसीलदार के आदेश पर पटवारी द्वारा उक्त भूमि को नापतोल करने के बाद थाना परतापुर पुलिस कर्मियों को खसरा नंबर 361 पर कब्जा कराने के लिए निर्देशित किया गया है। बात ही बात में विवाद इतना बढ़ गया कि ग्राम बजौट वासी उग्र हो गए और उन्होंने प्लाट पर की जा रही दीवार को गिराना शुरू कर दिया।

 दोनों पक्षों में झगड़ा होने के कारण एक पक्ष से सीमा नाम की महिला जख्मी हुई वह दूसरे पक्ष से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सीमा का आरोप है कि उसके द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर पुलिस द्वारा उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई न करते हुए उल्टे उसी को जेल भेजने की धमकी दी गई । 

दूसरे पक्ष नकुल त्यागी ने 361 नंबर का बैनामा बताते हुए एसडीएम के आदेश पर अपने खरीदे हुए प्लॉट पर बाउंड्री करना बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ ग्रामवासी बिना वजह हंगामा करते हैं और किए जा रहे कार्य में व्यवधान डालने का प्रयास करते हैं।

159
14767 views
  
1 shares