Kanwar Mela : हरिद्वार के DM ने मां गंगा की पूजा बोले- पिछले साल 4 करोड़…
हरिद्वार में सोमवार से कांवड़ मेले की विधिवत रूप से शुरुआत हो गई। कांवड़ियों ने हरिद्वार में आकर यहां से गंगा जल भरकर अपने गंतव्य की ओर जाना भी शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने शनिवार को विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर मां गंगा से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने की प्रार्थना की। इस दौरान हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने मां गंगा की पूजा की।हरिद्वार डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि आज से कांवड़ मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है। मां गंगा की पूजा-अर्चना कर प्रार्थना की गई कि उनकी कृपा से मेला सकुशल संपन्न हो। वहीं, व्यवस्थाओं के बारे में डीएम ने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा कांवड़ पटरी पर ज्यादा सुविधा कांवड़ियों के लिए उपलब्ध कराई गई है।