logo

एस जे एस मोटरस् दौराला वर्कशॉप के कर्मचारियों द्वारा वाहन मालिकों का शोषण......

टाटा मोटर्स के मेरठ के डिलर एस० जे० एस० मोटरस्, दौराला वर्कशॉप द्वारा व्यवसायिक वाहनों की मरम्मत कार्य एवं उनके सम्बंधित समस्याओं के निवारण में बहुत विलम्भ किया जाता हैं जिस कारण वाहन चालक एवं मालिकों को आर्थिक एवं मानसिक तनावपूर्ण स्थिति का सामना करना पडता हैं।
एस० जे० एस० मोटरस्, दौराला वर्कशॉप के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खराब व्यवहार एवं सेवाओं के कारण वाहन महिनों तक वर्कशॉप पर खराब स्थिति में ही पडे रहते हैं जो कि एक तरह से टाटा मोटर्स जैसे बड़े संस्थान के लिए एक चिंता का विषय हैं।
इस विषय की पुष्टि हेतु एक विषय निम्न प्रकार हैं एक टाटा मोटर्स का वाहन टाटा 407 बी एस 6 गोल्ड को 2023 में एस० जे० एस० मोटरस् से एम के इलैक्ट्रिक वकर्स एवं साउण्ड, मेरठ द्वारा खरीदा गया जोकि 24 अप्रैल 2024 में एक हादसे में क्षतिग्रस्त हो गया एवं 25 अप्रैल 2024 को दुर्घटना स्थल से दौराला वर्कशॉप पर वाहन मालिक द्वारा पहुचा दी गई। मगर वर्कशॉप के मैनेजर एवं अधिकारियों द्वारा वाहन मालिक को झूठे वादे एवं तारीख ही दी गई।

23
7411 views