logo

तालुका कक्षा की खेल महोत्सव में कबड्डी प्रतियोगिता में गवर्नमेंट हाई स्कूल नैनवा चैंपियन हुई।

गुजरात राज्य के धानेरा तहसील में आज 22 जुलाई 2024 को तहसील कक्षा के कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें धानेरा तहसील के अलग-अलग क्लस्टर की कबड्डी की टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया ।जिसमें अंडर 11, अंडर 14, अंडर 17, और अंदर 19 की प्रतियोगिता की गई इस प्रतियोगिता में अंडर-19 में गवर्नमेंट हाई स्कूल नेनावा टीम कोच कोच पारसभाई चौहान के नेतृत्व में चैंपियन हुई। गवर्नमेंट हाई स्कूल नेनावा के आचार्य श्री एस ए पटेल और सभी स्टाफ गण की और से प्रतियोगिता में भाग लये गए सभी छात्रों को दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।

279
22259 views