
चाइना डोर का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए: संजीव,विशाल
जालंधर: शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश भसीन राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन राष्ट्रीय प्रधान महिला विंग पूजा अरोरा और राष्ट्रीय धर्म प्रचारक बाबा करण जी के दिशानिर्देश पर उत्तर भारत प्रमुख पंडित संजीव जी और पंजाब चेयरमैन विशाल कुमार ने आज एक सयुक्त बयान जारी करते हुए कहा की आसमान से उडऩे वाले परिंदों से लेकर छोटे-छोटे बच्चों के हाथों से खून बहाने वाली चाइनीज डोर का कारोबार फिर शुरू हो गया है और जालंधर सहित कई दूसरे शहरो में ये खतरनाक डोर बिकनी शुरू हो गई है। कुछ दुकानों पर धड़ल्ले से और कुछ दुकानों में अंदरखाते ये डोर बिक रही है। कई अभिभावकों ने इस डोर की बिक्री का विरोध जताते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस डोर के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जाए। वही उत्तर भारत प्रमुख पंडित संजीव जी ने जिला प्रशासन से मांग की कि इंसानी जिंदगी पर्यावरण की दुश्मन चाइना डोर पर लगाए गए प्रतिबंध को सख्ती के साथ लागू किया जाए।उन्होंने कहा कि यह डोर परिंदों के पर तक काट देती है और शहर में छोटे-छोटे बच्चे पतंगबाजी के चक्कर में इस डोर नुमा गट्टू को खरीदते हंै। जबकि हमने अपने बच्चों को इस डोर से बचाना है क्योंकि यह डोर जानलेवा है वही पंजाब चेयरमैन विशाल कुमार ने कहा कि पिछले कुछ सालों में चाइनीज डोर ने जिस तरह से लोगों की जान ली है या घायल किया है उससे इसे खूनी डोर भी कहा जाने लगा है उन्होंने कहा की आए दिन अखबारों में चायना डोर से होने वाले हादसों के बारे में छपता रहता है।उन्होंने कहा की सर्दियों में खूब पतंगबाजी होती है इसलिए चाइना डोर की मांग और इससे होने वाली मोटी कमाई दुकानदारों को इसे बेचने के लिए उकसाती है और चाइना डोर से उड़ाई जा रही पतंग लोकल डोर से उड़ाई जा रही पतंग को आसानी से काट देती है जिससे लोग पतंगबाजी के लिए ड्रैगन डोर को प्राथमिकता देते हैं पंडित संजीव और विशाल कुमार ने अभिभावकों से भी अपील की कि वह अपने बच्चों को चाइना डोर ना खरीदने की प्रेरणा करें। जब भी वह पतंग-डोर खरीद कर लाएं तो इस बात की खुद भी जांच करें कि कहीं वह चाइना डोर का प्रयोग तो नहीं कर रहे। ऐसा होने पर बच्चे खुद ही चाइना डोर खरीदना बंद कर देंगे। इसके अलावा दुकानदारों को भी चाहिए कि वह अपने लाभ के लिए दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करें।