बरेली मे एक युवक ने मुस्लिम धर्म के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी मुस्लिम समाज मे आक्रोश मुस्लिम समाज का कहना है अगर गिरफ़्तारी नहीं हुई तो थाने के बहार देंगे धरना
बरेली के थाना फतेहगंज पश्चामी मे रहने वाले युवक ने मुस्लिम समाज के धर्म पर अभद्र टिप्पणी कर अल्ल्हा को गाली दी जिससे पूर्ण मुस्लिम समाज मे आक्रोश है व लगातार मुस्लिम समाज इस मुद्दे को ट्विटर पूर्व X पर एक ट्रेंड चला रहा है व युवक लेखराज राजपूत की गिरफ़्तारी की मांग कर रहा है अन्यथा मुस्लिम समाज का कहना है अगर गिरफ़्तारी नहीं होती है तो पूर्ण मुस्लिम समाज थाने के बहार धरना देने को बाध्य होगा