logo

पशुओं के चारे को जला रहे हैं अज्ञात व्यक्ति

बुलंदशहर। शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कीरतपुर से आज सुबह 4:00 बजे गांव किरतपुर में उपस्थित पप्पू सिंह पिता जोगिंदर सिंह का पशुओं का चारा उनके घर के बराबर में लगा हुआ था और सुबह 4:00 बजे ही किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसमें आग लगा दी।

 यह घटना आज दूसरी बार लगातार हुई है। आज से 3 दिन पहले 23 तारीख को भी यह घटना गांव कीरतपुर में किरतपुर से नारायणपुर वाले रोड पर पशुओं का चारा लगा हुआ था ।वहां पर भी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस में आग लगा दी, जिसके कारण ग्रामीण वासी बहुत दुखी है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके पशुओं के रखे हुए चारे में आग लगा देता है ।

ग्राम वासियों ने पुलिस प्रशासन को सूचित करने के बारे में भी सोचा है जल्द ही ग्रामवासी पुलिस प्रशासन को सूचित करेंगे और ऐसे व्यक्तियों को पकड़ कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग  करेंगे।

285
14949 views