
भाईचारा एकता मंच की सितारगंज कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की सितारगंज की अध्यक्ष नमिता भारती के नेतृत्व में सितारगंज की कार्यकारिणी की बैठक गुरु ग्राम शक्ति फार्म में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
शक्ति फार्म में हुई बैठक में संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा भाईचारा एकता मंच संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्यों के सुख दु:ख में उनके साथ खड़ा है। संगठन का हर पदाधिकारी व सदस्य एक दूसरे के परिवार का हिस्सा है। हम सब मिलकर ही संगठन की ताकत हैं। इसलिए एक दूसरे से संपर्क साधे रखें और प्रदेश के गरीब मजलूम व कमजोर लोगों की मदद करें।
बैठक में संगठन के संस्थापक सौरभ गंगवार, नैनीताल जिले की महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंकिता यादव, श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र वर्मा, ग्रामीण मंडल गदरपुर की अध्यक्ष सुमन पन्त, सितारगंज की मंडल अध्यक्ष नमिता भारती, विमला राय, अनीता वैद्य, नमिता साहनी, अनिता राय, कुक्कू मंडल, सुधा राय, पिंकी विश्वास, मलीना विश्वास, लक्ष्मी राय, पूजा राय, संध्या विश्वास, तुलसी राय, अनिता राय, विभूति महलदार, दिलीप मजूमदार, काजल मंडल, विशाखा मंडल, शिखा मंडल, ज्योत्सना, करुणा मंडल आदि लोग मौजूद थे।