logo

Kumawat

पत्रकार समाज के प्रहरी और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में समाज को जागरूक करने का काम करते हैं। ऐसे ही सामाजिक पत्रकार जयसिंह गुडीवाल जो संवेदनशीलता के साथ काम करते हुए सामाजिक खबरों को सबसे पहले, सबसे तेज आप तक पहुंचाते हैं व समाज की प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास निरन्‍तर करते रहते हैं। कजाकिस्‍तान में आयोजित 16 से 19 जुलाई तक 11वीं वर्ल्‍ड स्‍ट्रेंथ लिफ्टिग चैंपियनशिप इंकालाई बेंच प्रेस में जयपुर के पवन कुमावत व नंदकिशोर कुमावत के जयपुर पहुँचने पर जश्‍न के साथ विजय जुलूस निकाला गया। जिसकी खबर सबसे पह‍ले सह सम्‍पादक जयसिंह गुडीवाल ने कुमावत इंडिया प‍त्रिका में मुख्‍य पृष्‍ठ पर दोनों खिलाडि़यों को स्‍थान दिलाकर जुलाई माह अंक का विमोचन करवाया। कुमावत इंडिया पत्रिका के अध्‍यक्ष रामप्रकाश मारोठिया व सह सम्‍पादक जयसिंह गुडीवाल का धन्‍यवाद व आभार।💖🌷🙏

0
0 views