AIMA सोशल एक्टिविस्ट की illegal गिरफ्तारी
मेरा नाम आरफी अली है मैं सीकर जिले के खंडेला कस्बे से संबंध रखता हुं।मै खंडेला की चोरियो की खबर प्रकाशित करता हु।वारदात वाली जगह ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग करता हूं।मेरा खुद का चैनल भी है और AIMA का मेंबर भी हूं।मुझे खंडेला की पुलिस ने ग्राउंड जीरो से पकड़ के चार घण्टे जेल में बैठाया और मोबाइल छीन लिया।दो दिन बाद मोबाइल भी किसी ने दिलवा दिया।मुझसे माफीनामा लिखवाया और झूठे मुकदमे में फसाने की बात कही।और लाइसेंस मांगा खबरे दिखाने का।लोकरंत्र के चौथे स्तंभ को कुचला जा रहा है।गोदी मीडिया के पत्रकार बहुत खुश हो रहे थे।हमारा भी संगठन मजबूत और बड़ा है आप तो अन्याय के खिलाफ मेरा साथ दो।
नाइंसाफी है भाई ये तो