Chandigarh Taekwondo Association मैं हो रही धांधली
पिछले 13 जुलाई को हुई चंडीगढ़ ताइक्वांडो प्रतियोगिता महाजन भवन सेक्टर 37 चण्डीगढ़ मै हुई जिसमे लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया , 2 अगस्त से 4 अगस्त विशाखापट्टनम ताइक्वांडो की National है जिसमे चण्डीगढ़ से चुनें बच्चे भी भाग लेंगे , परन्तु गरीब बच्चो कर इस चैंपियनशिप का बोझ इतना है की उनको ये प्रतियोगिता खेलना बहुत महंगा पड़ रहा है, चण्डीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन चुने हुऐ बच्चो पर एक रुपया भी खर्च नहीं कर रहे, सभी बच्चे अपने आप ही सारा खर्चा करके प्रतियोगिता में भाग लेने को मजबूर कर दिया है, चण्डीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन ने सभी बच्चो को कहा है आप सभी अपना खर्चा खुद करेंगे जोकि लगभग एक बच्चे पर 10,000/_ का काम से काम खर्च होगा । हैरत की बात है की जब बच्चा स्टेट टर्नामेंट जीत जाता हैं तो association बच्चो से फीस लेती है और सब पैसा खा जाती हैं।
बच्चे स्पोर्ट मैं केसे आगे निकल सकते है जब स्टेट एसोसियेशन ही बच्चो का पैसा खा जायेगी।
सरकार को ऐसी एसोसियेशन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।