logo

जनपद के प्रसिद्ध शायर नवाज़िश नज़र बने ब्लाक अध्यक्ष , खुशी का माहौल

फरमान अली की रिपोर्ट शामली
भारतीय किसान यूनियन संग्राम ( अराजनैतिक) संगठन का प्रसिद्ध शायर नवाज़िश नज़र बनाए जाने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल।

शामली। भारतीय किसान यूनियन संग्राम अराजनैतिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव मुशर्रफ़ ने शायर नवाज़िश नज़र को संगठन की बड़ी ज़िम्मेदारी से नवाज़ा।
वहीं शायर नवाज़िश नज़र न संगठन को आगे बढ़ाने तथा संगठन की कार्य शैली को जी-जान से जुट कर सेवा प्रदान करने का वचन दिया है।समम समय पर संगठन की नितीयों को आम जनमानस तक पहुंचा ने का काम किया जायेगा। वहीं ब्लाक अध्यक्ष बनत शामली नियुक्त होने पर नवाज़िश नज़र न राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद दिया है उनके गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों में वहीं इस अवसर पर गयास ख़ान मंत्री, डाक्टर उमर ख़ान, नौशाद ख़ान, बबलू ख़ान, इरफ़ान फ़ौजी, खालिद ख़ान,नोमान ख़ान, अरशद खांन, नासिर खान, फ़राज़ ख़ान,उमर ख़ान,माज़ ख़ान, फ़राज़ ख़ान, शायर सूफ़ीयान खां,अनीस खां, मुजफ़्फ़र ख़ान, हारुन खां, शोयब ख़ान आदि मौजूद रहे।

150
10220 views