logo

जमवाय माता धाम मदनी (सीकर) से सांवलपुरा तक लिंक रोड का शिलान्यास

जमवाय माता धाम मदनी के महंत श्री गरुण दास जी महाराज ने बताया कि जमवाय माता धाम मदनी से सांवलपुरा तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत जमवाय माता धाम के महंत श्री गरुण दास जी के सानिध्य में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास 25.07.2024 को बीजेपी नेता गजानंद कुमावत, पवन पुजारी एवं प्रधान प्रतिनिधि प्रभु सिंह गोगावास एवं प्रधान सुनीता वर्मा ने किया।
इस अवसर पर बीजेपी नेता गजानंद कुमावत एवं महंत गरुण दास जी ने बताया कि प्रदेश की सरकार विकास कार्यों में कोई कसर नहीं रखेगी। इस समारोह में खाटू श्याम पालिका अध्यक्ष ममता मुंडोतिया, पलसाना सरपंच रूप सिंह शेखावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

147
2082 views