10 saal se kharab pada hai road koi nhi dekhne bala. Har saal road bnane ka bada kerte he M.L.A. OR MP
एक और, 15 मिनट में यह दूसरा हादसा।
मुरादाबाद संभल मार्ग पर डिंगरपुर में यह गढ्ढा अंधेरा होते ही बन जाता है बाइक सवारों के लिए जानलेवा। रोज़ाना 2-3 बाइक सवार होते हैं इसका शिकार। स्थानीय लोगो ने कई बार इस गड्डे को मिट्टी, बजरी आदि से ख़ुद ठीक किया लेकिन बारिश होते ही बह जाता है सारा भराव।
आज दिनांक 26 जुलाई 2024 रात 9.00 पर हादसे का शिकार यह युवक खून से लथ पथ हो गया।