logo

एक पेड़ माँ के नाम

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सरगु किसान उच्च विद्यालय के बच्चों ने किया वृक्षारोपण
राजगांगपुर : 27 जुलाई 2024 शनिवार को तुनमुरा स्थित सरगु किसान उच्च विद्यालय परिसर मे राष्ट्रीय शिक्षानीति 2020 के तहत चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य मे सरगु किसान सरकारी उच्च विद्यालय मे आयोजित शिक्षा सप्ताह के छठवे दिन ईको क्लब की ओर से एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम ईको क्लब की इंचार्ज शिक्षयत्री प्रियदर्शनी पाढ़ी के नेतृत्व मे की गई इस अवसर पर ईको क्लब के छात्र छात्री विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किए । शिक्षयत्री प्रियदर्शनी पाढ़ी ने प्रत्येक छात्र छात्रीयों से एक पेड़ माँ के नाम लगाने को कहा और पेड़ के बड़ा होने तक उसकी देखभाल करने का परामर्श दिए । वही इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानअध्यापक के कहा कि परिवेश की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण एकमात्र उपाय है । ईको क्लब के इंचार्ज की देखरेख मे विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा परिवेश सुरक्षा के संबंध मे कई प्रोजेक्ट तैयार किए और वही बच्चों ने प्लाइकार्ड के माध्यम से पर्यावरण के संबंध मे कई संदेश दिए ।
उक्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्रीकांतनाग ने किया वही कार्यक्रम के दौरान रिंकू भोई, सुमित्रा बार्ला, किरण एक्का, तुसार तांडी, रामेश्वर लाक्रा, मानभागनी नायक, द्रौपदी साहु, रश्मि मींज, पुलिंद्र देऊरिआ, मारसिया टेटे, अंजली तिग्गा, रोमांच तांडिआ, कविराज सिंह, जार्ज बारूआ प्रमुख मौजूद रह कर वृक्षारोपण मे सहयोग किए ।

राजगांगपुर, जिला सुंदरगढ़, ओड़ीशा
रिपोर्टर – अब्दुल रजाक खान, राजगांगपुर, सुंदरगढ़

15
2736 views
1 comment  
  • Md.Mustakh Ansari

    Sahab aapka number send me 9777128348