logo

बलरामपुर में सातवें दिन भी गरीबों को किया गया भोजन वितरित

बलरामपुर। क्षेत्र में प्रतिदिन की भांति रविवार को भी राहगीरों व फुटपाथ झोपड़ी बनाकर मजदूरों को  580 लंच पैकेट बांटे गए।

बलरामपुर के बहुत ही अच्छे कारीगर अजय कैटर्स से भोजन बनवा कर लंच पैकेट बांटा जाता है एसएससी ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के सौजन्य से 580 लंच पैकेट बनवाकर समाजसेवी व सदस्यों द्वारा कई जगह जैसे भगवतीगंज वार्ड व बलरामपुर वार्ड तथा आस.पास के इलाके में भी राहगीरों को, फुटपाथ पर झोपड़ी बनाकर रह रहे मजदूरों को वितरित किए गए।

 इन सभी लोगों को लंच पैकेट बांटने में भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता बलरामपुर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह तथा सभासदों में राघवेंद्र कान्त सिंह मंटू, विनोद गिरी, अंशु मिश्रा, सुभाष पाठक व करुणेश सिंह कुक्कू,  रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, युवा समाजसेवी बलरामपुर श्रीमती झूमा सिंह, पिंकी सिंह, आशीष साहू, गौरव पाहवा, निशांत सिंह, अनिल सिंह मामा, राकेश कमलापुरी गोविंद सिंह, तुलसीश दुबे, गौरव मिश्रा, रजनीश कुमार सिंह, शिवम मिश्रा, सुरेश गुप्ता, मनीष सिंह, अटल शर्मा, राहुल गिरी, सोहन मिश्रा, अजय पटेल, अंकित त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा गोलू आदि लोगों ने सहयोग किया।

145
20637 views