logo

*बृजेश रैकवार सिराज आलम राजा नायक एवं एक गुप्त रक्तदान दाता सहित चार लोगों ने किया रक्तदान* *तीन जच्चा बच्चा सहित सात लोगों का बचाया गया जीवन*

*बृजेश रैकवार सिराज आलम राजा नायक एवं एक गुप्त रक्तदान दाता सहित चार लोगों ने किया रक्तदान*

 *तीन जच्चा बच्चा सहित सात लोगों का बचाया गया जीवन*


 मध्य प्रदेश के जिला अस्पताल पन्ना के ब्लड बैंक में विगत 3 माह से एक भी यूनिट ब्लड उपलब्ध ना होने के कारण जच्चा बच्चा एवं पीड़ित मरीजों को समय पर खून उपलब्ध नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से पीड़ित परिजनों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला विगत दो दिवस में सामने आया है। जब पीड़ित परिजनों को कहीं पर भी खून उपलब्ध नहीं हुआ तब उनके द्वारा जानकारी पन्ना जिले के समाजसेवी बृजेश रैकवार एवं समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दूरभाष के माध्यम से दी गई। जिसके बाद समाजसेवी रामबिहारी गोस्वामी एवं बृजेश रैकवार द्वारा सोशल मीडिया पर रक्तदान की आवश्यकता के संबंध में संदेश प्रसारित किए गए। व्हाट्सएप पर संदेश पढ़ते ही रक्तदान दाता सिराज आलम खान उम्र 26 वर्ष निवासी राजा बाबू कॉलोनी पन्ना द्वारा आगरा मोहल्ला निवासी पीड़ित महिला श्रीमती इशरत बानो पति हैदर खान उम्र 25 वर्ष को ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप रक्तदान किया गया । इसके साथ ही रानी बाग टगरा  निवासी श्रीमती गिरिजा कुशवाहा उम्र 26 वर्ष को ए पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी। जिसे पन्ना शहर के सिंचाई कॉलोनी निवासी युवा छात्र समाजसेवी द्वारा गुप्त रक्तदान प्रथम बार किया गया । इसके साथ ही पन्ना शहर के बीटीआई मार्ग स्थित निवासरत श्रीमती अंजू बाल्मिक पति अमित बाल्मिक उम्र 25 वर्ष को ओ पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत जरूरत थी। जिन्हें पन्ना शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी बृजेश रैकवार द्वारा सोलवीं बार रक्तदान स्वेच्छा  से किया गया और जच्चा-बच्चा के जीवन को बचाने में अपना योगदान अदा किया गया । 16 वीं बार रक्तदान करने पहुंचे समाजसेवी बृजेश रैकवार ने कहा कि  रक्तदान की प्रेरणा  उन्हें उस समय प्राप्त हुई जब वह स्वयं आज से 6 साल पहले  खून की कमी अचानक आ जाने के कारण परेशान हुए थे। और उसी समय से  रक्तदान को लेकर उनके मन में जिज्ञासा उत्पन्न हुई । जिसके बाद पन्ना जिले में समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा  जो रक्तदान को लेकर मुहिम चलाई गई  उससे उन्हें और बल मिला  और आज पन्ना जिले में लगभग  एक से डेढ़ हजार लोगों  को समय पर  रक्तदान की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है । इस कार्य में  पन्ना शहर के कई युवाओं का सराहनीय योगदान रहा है ।पन्ना जिले के गुनौर तहसील क्षेत्र के ग्राम सुनहरा निवासी आशीष नायक को ए पोजिटिव ब्लड की अत्यंत जरूरत थी। पीड़ित परिवार में तीन सदस्य मौजूद थे। जिन्हें समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी एवं बृजेश रैकवार लैब टैक्निशियन द्वारा रक्तदान करने की समझाइश दी गयी । जिसके आशीष नायक के भाई द्वारा स्वेच्छा  से तीसरी बार रक्तदान किया गया। इस तरह से चार पीड़ित मरीजों को समय पर रक्तदान मिलने के कारण 3 जच्चा बच्चा सहित 7 लोगों के जीवन को बचाया गया है। रक्तदान के इस महत्वपूर्ण कार्य में समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी बृजेश रैकवार हिम्मत खान संजय रैकवार  आसिफ खान लैब टेक्नीशियन दिलीप सिंह रविकांत शर्मा रामनाथ सुशील बाल्मीक जिला अध्यक्ष भीम आर्मी शैलेश विश्वकर्मा जिला प्रभारी आजाद समाज पार्टी राजिया बेगम हेल्प केअर सेंटर ओमरे आदित्य तिवारी मिथुन खटीक का सराहनीय योगदान रहा है।

144
14745 views