
रॉयल टाइगर क्लब की तरफ़ से पहला क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया गया
रॉयल टाइगर क्लब बांगरू मोहल्ला ने पहली बार नौजवान पीढी को नशे से दूर करने की पहल करते हुए टीबरी मेहरा ओर पुष्कर की अगवाई में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया। टूर्नामेंट बांगरू मोहल्ला नजदीक ख्वाजा कोठी चौक शिवाला रोड पर शनिवार रात को करवाया गया । क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया। जिसमें 40 नौजवानों ने रक्तदान किया और लोगों को पौधे बांटे गए। क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें विनर टीम गोलू-11 हैबौवाल विजेता और दूसरा स्थान टीम दीपक-11 रही। टूर्नामेंट सुबह 6:00 बजे तक चलता रहा। पटाखे चलाकर विनर टीम को और रनर अप टीम को कप के साथ सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में शहर के प्रमुख शख्सियतों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में विधायक अशोक पाराशर पप्पी, प्रितपाल सिंह गुरु द्वारा दुख निवारण, नगर निगम के असिस्टैंट कमिश्नर जसदेव सिंह सेखो, युवराज मल्होत्ना साबू, असीस फाउंडेशन अध्यक्ष सोनू भारद्वाज,पंजाबी फिल्म एक्टर हॉबी धालीवाल, सिम्मी ओबरॉय, रवि बत्रा, जजप्रीत सिंह, शुभम अरोड़ा, समर डिसूजा, चौधरी यशपाल, सुरेंद्र डावर , श्याम सुंदर मल्होत्ना, अरुण शर्मा, रिंकू दत्त, मंगा शर्मा, अमृतपाल सिंह, एस एच ओ डिवीजन नंबर 3, गगन दुगरी, करनैल, लव द्रविड़, अनिल पारती, नीरज वर्मा, सोनू भारद्वाज, हर्ष, अंकुश, टीबरी मेहरा, पुष्कर, सौरव सैनी, राहुल बत्रा, अरुण मेहरा, बादल, आशु ,जतिन कोचर, शिंकू, कुंज, हिमांशु मल्होत्ना, हनी सिंह अरुण बंसी, रजत मोहाली एवं सदस्य मौजूद थे।