logo

संसारी नाला चेक पोस्ट पिछले दो वर्षों से खाली पड़ी है, और अभी तक इस पोस्ट पर पुलिस की तैनाती नही की गई है।

संसारी नाला चेक पोस्ट पिछले दो वर्षों से खाली पड़ी है, और अभी तक इस पोस्ट पर पुलिस की तैनाती नही की गई है। आपको बताते चले कि संसारी पोस्ट काला वन आतंकी घटना के बाद स्थापित की गई थी, लेकिन 2022 सर्दियों में बर्फीली हवाओं से संसारी चेक पोस्ट को काफी नुकसान हुआ था,और पुलिस के जवानों को लुज में पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में सुरक्षित पांगी प्रशासन द्वारा शिफ्ट किया गया था, लुज में शिफ्ट होने के बाद 2023 में संसारी चेक पोस्ट का फिर से पीडब्ल्यूडी द्वारा पुनर्निर्माण करवाया गया। एक साल से ज्यादा का समय होने पर भी पुलिस पोस्ट को संसारी नही भेजा गया है। और पुलिस के जवान अभी भी पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस लुज में बैठकर गांव के बाहर ही ड्यूटी कर रहे है। संसारी नाला में न तो दिन में कोई पुलिस तैनात रहती न रात के समय में, हां लुज में ये तैनाती 24 घंटे रहती है। बॉर्डर पर न तो किसी की चेकिंग होती है और न ही किसी की प्रविष्टि। संसारी बॉर्डर पर चेकिंग न होने से लुज के लोगों में काफी आक्रोश है, क्योंकि संसारी पुल के बाद लुज के जंगलों से कई पैदल मार्ग है जहां से किसी भी प्रकार की गतिविधि को अंजाम दिया जा सकता है। लुज के लोगों का कहना है कि लुज में पुलिस को बिठाने का कोई फायदा नही है, इस बारे प्रशासन और सरकार के नेताओं को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा। बिजली विभाग और जल शक्ति विभाग की ओर से संसारी के लिए बिजली और पानी की लाइन तक ठीक नही की गई है, और दोनों विभागों के साथ पांगी प्रशासन भी गहरी नींद में सोया है।
लुज सय्म क्लब लुज के प्रधान ध्यान सिंह जगवान ने बताया कि चेक पोस्ट का लुज में होने बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उन्होंने पांगी प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि इस सितंबर तक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस से पुलिस पोस्ट को संसारी शिफ्ट नही किया गया तो इसका विरोध पांगी प्रशासन, विधायक और मंत्रियों के समक्ष भी किया जाएगा। इस पोस्ट के लुज होने से बॉर्डर एरिया से कोई भी संदिग्ध आसानी से हिमाचल आ सकता है और पुलिस को खबर तक नहीं होगी, पुलिस की दिन को कोई भी गश्त संसारी नाला नही जाती और न ही रात को कोई तैनाती होती है, लुज में पोस्ट का कोई महत्व नहीं है।

0
0 views