बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंजाब राज्य गरैपलिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
फतेहगड़ साहिब
बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंजाब राज्य गरैपलिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। गरैपलिंग एसोसिएशन आफ पंजाब की तरफ से एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आरंभ किया गया यह प्रतियोगिता गरैपलिंग फेडरेशन आफ इंडिया के प्रधान ओ पी नारवाल आई जी हरियाणा पुलिस के निर्देश व युनाईटेड वल्ड रैसलिंग के नियमों अनुसार ' गी 'और ' नो गी ' इवेंट में करवाई गई जिसमें 7 साल से लड़के व लड़की खिलाड़ियों के साथ साथ सीनियर वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।पंजाब गरैपलिंग प्रधान नीरज शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के स्वर्ण विजेता खिलाड़ी एम डी युनिवर्सिटी, रोहतक में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए फतेहगड़ साहिब से लवप्रीत कौर, लु़धियाना से प्रभजोत सिंह, अम्रतसर से गुरकिरत सिंह गिल विशेष रूप से पधारे। गरैपलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए लड़कियों में नव्या, सुखमनप्रीत कौर, महक, प्रगया कुमारी, श्वेत कुमारी, दमनप्रीत कौर, इफरा, किरनदीप कौर, रिंकी, जसदीप कौर, हरलीन कौर, रहती, तबसुमारा, मोनिका, नवदीप कौर, लवली कुमारी, जमुना भोई, अंजू,लवप्रीत कौर लड़कों में साहिब जोत सिंह, गगनदीप सिंह, आकाश दीप सिंह, एकमजीत सिंह, परमबीर सिंह, विश्वजीत सिंह, खुशदीप सिंह, जिगर, युवराज प्रीत सिंह, आर्यन, रणबीर सिंह, फंरासिस पीटर, दक्शवासुदेव, आर्व ठाकुर, तुषार पाठक, करिश, भवनीत कुमार, हैरी, रमजानदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, अमित चेडा, समीर कुमार, विवेक, अनोश, गुरकिरत सिंह, जतिन कुमार, गुरतेज सिंह, रजनीश, विक्रमजीत सिंह, जतिंदर सिंह, सपिंदर सिंह, रोबिन आदि रहे। पुरस्कार वितरण के लिए हरमीत सिंह ठुकराल, दमनप्रीत सिंह, मिकी पटियाला, प्रधान नीरज शर्मा, अतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अंजू, लवप्रीत कौर, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह रहे। विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर समानित किया गया। इस अवसर पर मिक्सड मार्शल आर्ट्स स्कूल फार मल्टीपल गेम्स के 8 खिलाड़ियों को जिन्होनें अतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुशती कोच मनजीत सिंह फतेहगड़ साहिब, भूपिंदर सिंह ढिल्लों समराला , कोमल रानी रुप नगर, दलजीत कौर तथा अन्य गणमान्य मौजूद रहे।