logo

समाचार हेडलाइन

ASP
आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
मा. एड. चन्यशेखर आजाद जी प्रदेश अध्यक्ष मा. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील बैरसिया जी
दिनांक-29/07/2024
श्री मान अनुविभागीय अधिकारी महोदय
पिछोर जिला शिवपुरी म.प्र.
विषय :-
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पीडित परिवारों का सहयोग करने वावत ।
सेवा में उपरोक्त विषय में निवेदन है कि दिनांक 12/07/2024 को भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में पीडित परिवारों को न्याय दिलाने के संबंध में पिछोर में चक्का जाम किया गया था। जिसमे प्रशासन ने सभी मांगों को स्वीकार किया था और 15 दिन का समय मागा था कि 15 दिन का समय देदो हम सभी मांगे पूरी कर देगे लेकिन अभी तक एक भी माग पूरी नहीं हुई इसलिए आपको दुबारा अवगत कराया जाता है कि 05/08/2024 तक यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 06/08/2024 से पिछौर थाने के आगे मैन गेट पर 2 टेंट लगाकर अनिश्चित कालीन धरना देगे जिसकी हम अनुमति चाहते है ।
(1) यह कि पिछोर थाने के अंतर्गत दिनांक 28/03/2024 को ग्राम घटवरा में श्री राम निवास जाटव कि महेंद्र लोधी के द्वारा गोली मार कर हत्या कराई गई थी। जिसमे लगभग 4 माह हो चुके है अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए और ना ही पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन कि तरफ से कोई सहयोग किया गया ।
(2) यह कि मायापुर थाने के अंतर्गत दिनांक 11/09/2023 को ग्राम बघरवारा में श्री मालिक राम जाटव कि कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर हत्या कर दी थी। जिसके अभी तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए और ना ही पीड़ित परिवार को शासन प्रशासन कि तरफ विधानसभा अध्यक्ष से कोई सहयोग किया गया
(3) यह कि बामौर कलाँ थाने के अंतर्गत दिनांक 06/05/2023 को निछोन्टानपुरा के कुलदीप लोधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस केस की निस्पक्ष जांच कराई जाए अभी तक शासन प्रशासन कि तरफ से कोई 29 20:59
जशरथ आजाद khaniyadhana4) यह कि पिछोर विधान सभा में सभी थानों पर सभी वर्गों के पीडित परिवारों को न्याय नहीं मिलता पीड़ित परिवार की तरफ से एफ आई आर कराई जाती है तो पुलिस आरोपी की तरफ से पीड़ित परिवारों पर एफ आई आर कर देती है। जिससे गरीब किसान मजदूरो को उचित न्याय नहीं मिल रहा है और गुंडागिर्दी बड़ रही है। जिस पर रोक लगाई जाए

// निम्न मांगे ॥

(1) सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी की जावे

(2) सभी आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जावे

(3) पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जावे

(4) केर्सा की CBI जांच कराई जावे

(5) पीड़ित परिवारों को सुरक्षा प्रदान की जावे

(6) पीड़ित परिवारों को बंदूक के लाईसेंस दिए जावे

सूचनार्थ :-

(1) श्री मान कलेक्टर महोदय की ओर सूचनार्य

(2) श्री मान पुलिस अधीक्षक की ओर सूचनार्थ

(3) श्री मान आई जी साहब महोदय की ओर सूचनार्थ

(4) श्री मान डी आई जी महोय की ओर सूचनार्थ

19
1866 views