आजाद समाज पार्टी की निम्न मांगे
ASPआजाद समाज पार्टी (कांशी राम)खनियाधाना पिछोर जिला शिवपुरी म.प्र. ॥ ज्ञापन ॥दिनांक-29/07/1024विषय विभिन्न प्रकार की मांगों के संबंध में(1) यह कि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा वर्ष 2001-02 आवंटन किये गये थे पट्टे अमल किए जाए । में गरीब । वह आज दिनांक तक अमल नहीं हुए लोगो पट्टा समय पर सभी उचित(2) यह कि बंटवारा एवं नामांतरण सही समय पर नहीं हो रहे है जिस कारण से गरीब किसान मजदूर तहसील एवं पटवारी के आगे पीछे घूमते घूमते परेशान हो रहे है। उचित समय पर नामांतरण एवं बंटवारा किए जावे ।(3) यह कि बृद्ध अवस्था पैशन में जो लोग सालों से भटक रहे है परेशान हो रहे है उन लोगों कि जल्द से जल्द पेंशन स्वीकृत की जाए ।(4) यह की बी पी एल पात्रता में आने वाले निर्धन लोगों के नाम जोड़े जाए। आपत्र व्यक्तियों के नाम हटवाये जाए ।