
रैफ ने बैठक कर शांति समिति सदस्यों से लिए
रैफ ने बैठक कर शांति समिति सदस्यों से लिए सुझाव -
पटना सिटी , सुलतानगंज थाना परिसर में रैपिड एक्शन फौर्स 114 ए कम्पनी के साथ शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता रैफ के सहायक कमाण्डेन्ट संजित कुमार , इन्सपेक्टर जगमिन्दर सिंह एवं संचालन थाना अध्यक्ष अध्यक्ष अजय कुमार ने किया।
आगामी चेहल्लूम , दूर्गापूजा एवं लक्ष्मी एवं अन्य त्यौहार को देखते शांति समिति के सदस्यों को सभी पर्व में आपसी सौहार्द एवं प्रेम एवं भाईचारा बनाने की अपील किए। सुलतानगंज थाना के सभी मोहल्ले के चौक चौराहे गलि कूचि के रूट जानकारी ली। तथा भीड़ भाड़ में बुद्धिजिवि के साथ मिलकर सहयोग करने एवं अफवाहो से बचने का मार्ग दर्शन दिये। खासकर भ्रम फैलाने वाले सोशल मिडिया पर अकुंश लगाने एवं समाज के बीच सूचना फैलाने पर रोक लगाना जरूरी है। सभी जाति एवं धर्म के लोगों को इन्सानियत के नाते किसी तरह की घटना होने एवं दंगा फसाद की स्थिति में एक दूसरे समुदाय में शांति बनाने के लिए प्रशासन को सहयोग कर देश और समाज को अस्थिर होने से बचाना है।
बैठक के बाद सभी रैफ के पदाधिकारी अपने जवानो एवं थाना के पुलिस बल तथा शांति समिति के सदस्यों के साथ मिलकर सुलतानगंज थाना से फ्लैग मार्च करते हुए पत्थर की मसजिद , तेराहे की मसजिद , शाहगंज मुस्लहपुर हाट , मोहम्मदपुर महेन्द्रू एवं ट्रेनिग स्कूल मलेरिया आंफिस होते हुए थाना वापस हुए।