logo

रोटी कपड़ा और मकान वैसे ही शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार

किसी भी देश की मानवतावादी सरकार को चाहिए कि वह देश की जनता के हित में उनकी मूलभूत सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर उन्हें मुहैया कराएं।
शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार ही देश की प्रगति का आधार है। यहीं से रोटी कपड़ा और मकान की जरूरतें पूरी होती है। मुफ्त योजनाओं के जरिए व्यक्ति को आलसी या कामचोर बनाने की बजाय सरकारी स्तर पर निशुल्क शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार उपलब्ध कराकर हर व्यक्ति को देश समाज और परिवार के प्रति एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सकता है। जिससे देश में उत्पन्न बेरोजगारी बेकारी भुखमरी के कारण पनप रहे अपराधों जैसे लूट खसोट चोरी डकैती हत्या बलात्कार जैसे अनेक गंभीर एवं जघन्य अपराधों से देश को बचाया जा सकता है। लेकिन इसमें शर्त यह है कि सरकार में मानवतावादी दृष्टिकोण का होना बेहद जरूरी है। लेकिन अफसोस कि इसी महत्वपूर्ण बिंदु का अभाव पूर्व से ही सरकारों में देखने में आ रहा है।

0
141 views