logo

सोशल मीडिया पर विरोध सांसद सुधीर गुप्ता के शामगढ़ प्रवास पर गांव छायन में एक वृद्ध की मौत और उसके घर न जाने को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा देखा गया।

*सांसद सुधीर गुप्ता का विरोध अपनी ही पार्टी के कार्यकर्त्ताओ द्वारा हो रहा है*
शामगढ़ - कल सांसद गुप्ता शामगढ़ में दो से तीन घंटे कार्यकर्त्ताओ से मिले थे , लेकिन नगर के समीप ग्राम छायन में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग जो कि भाजपा का कोर कार्यकर्त्ता था उसकी तेज बारिश के चलते नाले में बह जाने से दुखद मृत्यु हो गयी थी उसके यहाँ नही जा कर केवल अपने चंद खदौलिया कार्यकर्त्ताओ से मिलकर मन्दसौर चले गये इस पर सोशल मिडिया पर सांसद को ट्रोल किया जा रहा है भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष बबलूसिंह राजपूत छायन ने भी सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज कराया है सांसद सुधीर गुप्ता के शामगढ़ प्रवास पर गांव छायन में एक वृद्ध की मौत और उसके घर न जाने को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा देखा गया द्वारा एक पोस्ट डाली गई जिसमें कहा गया कि गांव छायन में वृद्ध की मौत हो गई। संसद को वृद्ध के घर जाने का समय नहीं मिला। यदि यह मौत किसी बड़े नेता के घर होती तो वह वहीं बैठे होते। व्हाट्सएप ग्रुप में भी देखा गया कि जनता और उनके कार्यकर्ता सिर्फ वोट लेने के लिए ही नजर आते हैं, बाकी समय वे सिर्फ शामगढ़ के चार-पांच कार्यकर्ताओं के इर्द-गिर्द घूमते हैं, फिर दिल्ली के लिए निकल जाते हैं और दिल्ली से वापस लौट आते हैं। इसके बाद चार-पांच कार्यकर्ता सांसद को माला पहनाते हैं। दिल्ली से आये हैं और फिर मंदसौर चले जाते हैं। मोदी जी के नाम पर जनता से वोट लेने का क्या फायदा वही बबलूसिंह ने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं को राहुल गाँधी से सबक लेने कि जरुरत है जो हर छोटे बड़े गरीब गुरबों को गले लगाते है उनकी समस्या जानते है और उनकी हर संभव मदद करते रहते है ये गुण भाजपा के नेताओं में अब नजर नही आती है , जो पार्टी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का दावा करती है लेकिन अपनी ही पार्टी के कार्यकर्त्ता के दुखद मौत पर सांसद का शामगढ़ में होने के बावजूद उसके घर ना जाना इनकी संवेदनहीनता ही दिखती है जबकि विधायक हरदिपसिंह डंग को जैसे ही खबर लगती है तो वह तुरंत ही वहाँ पहुँच जाते है , सांसद के इस कृत्य से लोगों में भारी आक्रोश है जो सोशल मिडिया में भी नजर आता है !

0
7522 views