
जिनकी 10 साल से तनख्वाह नहीं बढ़ी है बढ़ी है तो ₹100
आज पूरे भारतवर्ष में चुनावी डंका बज चुका है आज से 2 महीने बाद चुनाव होने हैं और सफाई अभियान के तहत समस्त राज्यों में जिलों में कॉलोनी में सफाई की काफी परेशानियां शुरू हो चुकी है परंतु जो सफाई कर्मचारी संपूर्ण लगन से सफाई करने में और अपने एरिया को साफ रखने में अपना संपूर्ण सहयोग देते हैं उनके साथ किस प्रकार का भेदभाव किया जाता है आप देख सकते हैं जिन सफाई कर्मचारियों के हाथों में हमारे देश की जीवन शैली है क्योंकि अगर सफाई नहीं होगी गंदगी फैली रहेगी तो स्वास्थ्य कहां से ठीक रहेगा उन सफाई कर्मचारियों के साथ में आज इतना भेदभाव होता है कि 10 साल नौकरी करने के बाद भी उनका संपूर्ण वेतन नहीं मिल पाता और 10 साल बाद भी वेतन में बढ़ोतरी केवल ₹100 यह कहां का न्याय है इस बारे में स्टेट की सरकारों को और सेंट्रल की सरकारों को विचार करना चाहिए जो अपनी जान को जोखिम में डाल करके नालियों को नालों को रोड को कॉलोनीयों को नदी को साफ करने में अपने प्राण की बाजी लगाते हैं उनको ना सफाई करने वाली झाड़ू मिलती है ना कूड़ा लेजाने वाले रिक्शे और उन्हें जगह मुहैया नहीं कराई जाती जहा कूड़ा डाले कहा कूड़ा डाले उन्हें बड़ी परेशानियों से यह सभी कार्य करना पड़ता है हम सरकार से केवल इतना अनुरोध करते हैं कि उन्हें उचित वेतनदिया जाए और साफ सफाई के सभी प्रकार की चीज उन्हें मुहैया करवाई जाए क्योंकि देश साफ रहेगा जभी तो स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ रहेगा तभी तो भारतवर्ष आगे बढ़ेगा और हमरा भारत दुनिया को पीछे छोड़ेगा आज भूरा सिंह जी जो बल्लभगढ़ में सफाई कर्मचारी हैं उनके दुख की कोई सीमा ना रही जब 10 साल नौकरी करने के बाद उनका वेतन में मात्र ₹100 की बढ़ोतरी की गई उनके साथ 500 से 600 सफाई कर्मचारी हैं जो यही सफाई का कार्य करते हैं और पूरे भारतवर्ष में तो लाखों करोड़ों सफाई कर्मचारी है उनका क्या हाल हो रहा होगा वह तो वही जानता है जिस पर बीत रही होगी हम तो अपने सफाई कर्मचारी माता ये बहने भाइयों के साथ हैं और हम आशा करते हैं कि सरकारी इस पर जल्द से जल्द एक टीम गठित करें और इस मुद्दे को जल्द से जल्द सॉल्व करें या सुलझाएं
आपका अपना
अजय योगी ठाकुर
9718188109
AIMA मीडिया
जन जन की आवाज