फरीदाबाद हरियाणा के महाभारत कालीन गांव का मंदिर,दूर दूर से आते हैं श्रद्धालु
तिलपत गांव का इतिहास महाभारत कालीन है, पांडवों द्वारा दुर्योधन से मांगे गए पांच गांवों में से एक तिलपत गांव है, बाबा सूरदास जी का भव्य मंदिर है, दिल्ली NCR सहित दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं दर्शन करने, बाबा की समाधि सहित सुंदर तालाब भी है यहां, दिल्ली से मात्र 5 किलोमीटर है दूरी, आप भी दर्शन करने आएं 🙏