logo

नर्सरी में पढ़ने वाले छात्र ने तीसरी क्लास के छात्र को मारी गोली! बेटे और बंदूक को लेकर फरार हुआ आरोपी का पिता

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित लालपट्टी के सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां महज पांच साल के बच्चे ने स्कूल में प्रार्थना के दौरान एक 10 वर्षीय छात्र पर गोली चला दी। गोली लगने की वजह से छात्र गंभीर घायल हो गया। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, घटना के बाद से स्कूली छात्र सहित आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल है। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस ने स्कूल निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में नर्सरी में पढ़ रहा पांच वर्षीय छात्र एकलव्य कुमार अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचा। फिर प्रार्थना शुरू होने से पहले ही तीसरी क्लास के 10 वर्षीय छात्र आसिफ पर गोली चला दी। गोली आसिफ के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुन कर शिक्षक और स्कूल के कर्मी दौड़े और एकलव्य के हाथ से बंदूक छीनी


वहीं, सूचना पर पहुंचे परिजनों द्वारा आसिफ को तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई।


इधर, घायल छात्र आसिफ के मामा मो. अफरोज ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाला छात्र बघला निवासी मुकेश कुमार यादव का बेटा है। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर जब मुकेश मौके पर पहुंचा तो अपने बच्चे और उसके पास से बरामद हथियार को छीन कर फरार हो गया। हालांकि इस दौरान उसकी बाइक स्कूल में ही छूट गई।


वहीं, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मामले में फिलहाल स्कूल के निदेशक की गिरफ्तारी की गई है। वही, अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है। बहरहाल, यह घटना सभी के लिए एक चौंकाने वाली और गंभीर चिंता का विषय बन गई है। लोग स्कूलों में सुरक्षा और छात्रों की बैग की जांच की आवश्यकता पर जोर देने की मांग कर रहे हैं। माता-पिता और अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता है।

22
4889 views