logo

झमटिया में संपन्न हुआ श्री श्री 108 महा विष्णु यज्ञ ।

ग्राम झमटिया बछवारा बेगूसराय में 6 जुलाई को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री श्री 108 महा विष्णु यज्ञ 15 जुलाई को संपन्न हुआ। इस यज्ञ में विभिन्न प्रकार के झूला एवं खिलौने की दुकानों से मेला परिसर गुलजार था। इस यज्ञ के दौरान साध्वी श्री प्राची देवी जी का प्रवचन एवं रात में कृष्ण लीला का आयोजन किया गया था। प्रवचन सुनकर एवं कृष्ण लीला देखकर धर्म परायण लोग भाव विभोर हो गए।

0
0 views